Deepti Chaurasia Suicide: देश की मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू ने की आत्महत्या कर ली है। कमल किशोर के पुत्र हरप्रीत चौरसिया की 40 वर्षीय पत्नी दीप्ति चौरसिया ने मंगलवार शाम को दिल्ली स्थित अपने आवास पर जान दे दी। दीप्ति का शव चुनरी से लटका हुआ पाया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि इसमें किसी पर सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन दीप्ति के परिजन पुलिस से आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
दो शादियों को लेकर था पारिवारिक विवाद!
दीप्ति चौरसिया की शादी हरप्रीत चौरसिया से वर्ष 2010 में हुई थी, और उनका एक 14 वर्षीय बेटा है। सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत चौरसिया ने कथित तौर पर दो शादियां कर रखी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। फिलहाल वसंत विहार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट में लिखी गई बातों या किसी के नाम का खुलासा करने से फिलहाल इनकार कर दिया है।
हजारों करोड़ों का है कारोबार
कमला पसंद गुटखा कारोबार की जड़ें कानपुर से जुड़ी हुई हैं। इसके संस्थापक कमला कांत चौरसिया ने 40-45 साल पहले कानपुर के फीलखाना मोहल्ले में एक गुमटी से खुला पान मसाला बेचना शुरू किया था। यह कारोबार 1980-85 के दौरान घर पर पान मसाला बनाने से शुरू हुआ था और आज केपी समूह और कमला कांत कंपनी के पास इसका मालिकाना हक है, जिसका अरबों रुपये का टर्नओवर है। बाजार विश्लेषक कंपनी के अनुसार, देश में पान मसाला का कारोबार करीब ₹46,882 करोड़ का है, जिसमें कमला पसंद की बाजार पूंजीकरण ₹3 हजार करोड़ से अधिक है।
यह कारोबार कानपुर, दिल्ली से लेकर कोलकाता और मुंबई तक फैला हुआ है। केपी ग्रुप ही कमला पसंद पान मसाला बनाने वाली मूल कंपनी है और कमला कांत कंपनी एलएलपी के पास ब्रांड का ट्रेडमार्क है।