Realty Stocks: वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। खरीदारी के इस माहौल में आज रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों ने जोश दिखाया और लगातार दूसरे दिन आज भी उछल पड़े। इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों में यह फिसला था। इनके शेयरों में यह तेजी इस उम्मीद पर आई है कि केंद्रीय बैंक RBI मौद्रिक नीतियों को लेकर होने वाली अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती पर फैसला कर सकता है। इस उम्मीद पर 10 दिग्गज रियल्टी कंपनियों का निफ्टी इंडेक्स 1% से अधिक उछल पड़ा। निफ्टी रियल्टी फिलहाल 1.08% की बढ़त के साथ 911.10 पर है। निफ्टी रियल्टी का कोई भी स्टॉक रेड जोन में नहीं है और इंट्रा-डे में ये 3% तक उछल पड़े।
