
आईपीएल का नए सीजन के शुरु होने में अभी वक्त है पर खबरों की दुनिया में इस लीग और जुड़े खबरों के लेकर अभी से ही काफी हलचल होने लगी है। लीग के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन अगले कुछ दिनों में होने वाली है। मगर बड़ी चर्चा IPL की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बिकने को लेकर हो रही है। RCB के साथ एक और टीम के बिकने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स भी बिक सकती है।
राजस्थान रॉयल्स के बिकने का दावा
खबरों के मुताबिक, 2025 की आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2026 सीजन शुरू होने से पहले बेचने की तैयारी चल रही है। इसी दौरान, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बड़े भाई हर्ष गोयनका का दावा है कि 2008 की विजेता राजस्थान रॉयल्स भी नए निवेशकों या मालिकों की तलाश में है। हर्ष गोयनका ने गुरुवार शाम एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी जानकारी के मुताबिक, एक नहीं बल्कि दो आईपीएल टीमें—RCB और RR बिक्री के लिए तैयार हैं। लगता है कि मालिक मौजूदा ऊंची वैल्यूएशन का फायदा उठाना चाहते हैं। फिलहाल दो टीमें बाजार में हैं और करीब चार से पांच संभावित खरीदार रुचि दिखा रहे हैं। अब देखना यह है कि नई टीमों के मालिक कौन बनते हैं—पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या फिर अमेरिका से कोई निवेशक?”
कौन होगा RCB का नया मालिक?
2024 में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जयपुर आधारित इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप (इमर्जिंग मीडिया स्पोर्टिंग होल्डिंग्स लिमिटेड) के पास है, जिसकी हिस्सेदारी करीब 65% है। बाकी हिस्से के मुख्य माइनॉरिटी पार्टनर्स में लैकलन मर्डोक और रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स शामिल हैं। 5 नवंबर को डियाजियो ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि उसने आरसीबी को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले, 1 अक्टूबर को अदार पूनावाला के एक्स पोस्ट ने पहली बार संकेत दिया था कि बेंगलुरु फ्रेंचाइज़ी नए मालिक के पास जा सकती है। फोर्ब्स के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ऐसे परिवार से आते हैं जिसकी कुल संपत्ति 20 अरब डॉलर से भी ज़्यादा है।
स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल किए गए दस्तावेज में डियाजियो और यूएसएल ने बताया कि यह जानकारी सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन और डिस्क्लोज़र रिक्वायरमेंट्स के रेगुलेशन 30 के तहत सार्वजनिक की जा रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कामथ, पाई और पूनावाला की एक संभावित समूह RCB खरीदने के लिए बोली लगा सकता है। फोर्ब्स के मुताबिक, पाई की नेट वर्थ करीब 2.8 अरब डॉलर और कामथ की लगभग 2.5 अरब डॉलर है। फोर्ब्स की 2022 रिपोर्ट में RCB की वैल्यू थोड़ी सी 1 अरब डॉलर से ऊपर बताई गई थी—यह उस समय की बात है जब टीम ने अभी चैंपियनशिप भी नहीं जीती थी। मौजूदा खिताब हासिल करने के बाद फ्रेंचाइज़ी की वैल्यूएशन और बढ़ने की उम्मीद है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।