अपीलेट ट्राइब्यूनल फॉर इलेक्ट्रिसिटी (APTEL) ने मार्केट कपलिंग मामले में अगली सुनवाई 6 जनवरी, 2026 को करने का फैसला किया है। इसके बाद इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) के शेयर 2% से ज्यादा गिर गए। APTEL, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) के मार्केट कपलिंग नॉर्म्स को लागू करने को चुनौती देने वाली IEX की पिटीशन पर सुनवाई कर रहा था। सुनवाई के दौरान, IEX ने एक मार्केट रेगुलेटर रिपोर्ट का हवाला दिया। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि CERC के अधिकारियों ने इनसाइडर ट्रेडिंग में शामिल होकर ₹173 करोड़ का गैर-कानूनी प्रॉफिट कमाया।
