Get App

LIC के पोर्टफोलियो में 2 बड़े बदलाव: अदाणी ग्रुप के स्टॉक में 10.5% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, NBCC में घटाकर 4.5%

LIC Portfolio Stocks: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पोर्टफोलियो में दो बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने NBCC (इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.477% कर दी है। वहीं दूसरी ओर इसने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) में 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। इसके साथ ही ACC में एलआईटी की कुल हिस्सेदारी अब बढ़कर 10.596% हो गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 3:10 PM
LIC के पोर्टफोलियो में 2 बड़े बदलाव: अदाणी ग्रुप के स्टॉक में 10.5% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, NBCC में घटाकर 4.5%
LIC Portfolio Stocks: हिस्सेदारी बिक्री से पहले LIC के पास NBCC में 6.5% हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 4.4% रह गई है।

LIC Portfolio Stocks: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पोर्टफोलियो में दो बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने NBCC (इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.477% कर दी है। वहीं दूसरी ओर इसने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) में 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। इसके साथ ही ACC में एलआईटी की कुल हिस्सेदारी अब बढ़कर 10.596% हो गई है। इन दोनों कंपनियों ने शुक्रवार 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

LIC ने NBCC में बेची हिस्सेदारी

NBCC ने शुक्रवार 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में LIC के हिस्सेदारी की जानकारी दी। NBCC ने बताया कि LIC ने 25 अप्रैल 2018 से 24 नवंबर 2025 के बीच कंपनी की 2.071% हिस्सेदारी बेची है। इस हिस्सेदारी बिक्री से पहले LIC के पास NBCC में 6.548% हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 4.477% रह गई है।

बता दें कि NBCC भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक पीएसयू स्टॉक है। सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी की 61.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें