LIC Portfolio Stocks: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने पोर्टफोलियो में दो बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने NBCC (इंडिया) में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.477% कर दी है। वहीं दूसरी ओर इसने अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी (ACC) में 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदारी है। इसके साथ ही ACC में एलआईटी की कुल हिस्सेदारी अब बढ़कर 10.596% हो गई है। इन दोनों कंपनियों ने शुक्रवार 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।
