Google Meet Down: बुधवार यानी 26 नवंबर को भारत में गूगल की फेमस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet अचानक ठप पड़ गई। जिस कारण कई यूजर्स वीडियो कॉल जॉइन या होस्ट नहीं कर पाए। और इसी वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़क उठे। डाउनडिटेक्टर ने दोपहर 12:08 बजे तक 1700 आउटेज रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कीं, जिनमें से 67% यूजर्स ने वेबसाइट से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी और 32% ने सर्वर से संबंधित समस्याओं की सूचना दी, जो गूगल मीट के खिलाफ शिकायतों में तेज बढ़ोतरी को दिखाता है।
