Get App

Google Meet Down: भारत में अचानक बंद हुआ Google Meet, हजारों यूजर्स हुए परेशान

Google Meet Down: बुधवार यानी 26 नवंबर को भारत में गूगल की फेमस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet अचानक ठप पड़ गई। जिस कारण कई यूजर्स वीडियो कॉल जॉइन या होस्ट नहीं कर पाए। और इसी वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़क उठे।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 1:45 PM
Google Meet Down: भारत में अचानक बंद हुआ Google Meet, हजारों यूजर्स हुए परेशान
भारत में अचानक बंद हुआ Google Meet, हजारों यूजर्स हुए परेशान

Google Meet Down: बुधवार यानी 26 नवंबर को भारत में गूगल की फेमस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet अचानक ठप पड़ गई। जिस कारण कई यूजर्स वीडियो कॉल जॉइन या होस्ट नहीं कर पाए। और इसी वजह से यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़क उठे। डाउनडिटेक्टर ने दोपहर 12:08 बजे तक 1700 आउटेज रिपोर्ट रिपोर्ट दर्ज कीं, जिनमें से 67% यूजर्स ने वेबसाइट से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी और 32% ने सर्वर से संबंधित समस्याओं की सूचना दी, जो गूगल मीट के खिलाफ शिकायतों में तेज बढ़ोतरी को दिखाता है।

यह घटना क्लाउडफ्लेयर में एक बड़ी तकनीकी समस्या के बाद इंटरनेट के कई हिस्सों के ठप हो जाने के एक हफ्ते बाद हुई है।

नेटिजन्स शिकायत कर रहे हैं

X (पूर्व में ट्विटर) पर Google Meet में आई बड़ी रुकावट के बाद हलचल मच गई, और पोस्ट में सवाल उठाए गए कि क्या यह आउटेज बड़ा था, जैसे "गूगल मीट सभी के लिए बंद है?" और "गूगल मीट क्यों बंद है?" कई ट्वीट्स में @GoogleIndia को टैग करके क्लियरेंस की मांग की गई, जबकि @metawire सहित अन्य ट्वीट्स ने तुरंत समाधान की मांग की, यह कहते हुए कि तकनीकी समस्याओं के कारण कॉल में शामिल नहीं हुआ जा सकता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें