Get App

Realme P4X जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरा फीचर्स

Realme P4X: Realme एक बार फिर भारत में अपनी पॉपुलर P4 सीरीज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है, और इस बार सबकी नजरें इसके नए स्मार्टफोन Realme P4X पर हैं। कंपनी की ऑफिशियल इंडिया माइक्रोसाइट पर एक नया टीजर लाइव हुआ है जो इशारा करता है कि लॉन्च बस कुछ ही दिनों में होने वाला है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 3:54 PM
Realme P4X जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरा फीचर्स
Realme P4X जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरा फीचर्स

Realme P4X: Realme एक बार फिर भारत में अपनी पॉपुलर P4 सीरीज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है, और इस बार सबकी नजरें इसके नए स्मार्टफोन Realme P4X पर हैं। कंपनी की ऑफिशियल इंडिया माइक्रोसाइट पर एक नया टीजर लाइव हुआ है जो इशारा करता है कि लॉन्च बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। टीजर पेज पर " Get Ready" लिखा हुआ है। बता दें कि Realme P4X, P4 और P4 Pro का अगला मॉडल होगा, जिन्हें इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Flipkart पर Realme P4X का एक बड़ा टीजर

Flipkart पर P4X का एक अलग टीजर पेज भी नजर आया है। हालांकि, कंपनी अभी भी लॉन्च की सटीक तारीख के बारे में कुछ नहीं कह रही है, लेकिन इन पेजों का अचानक सामने आना इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही फोन लॉन्च होने वाला है।

माइक्रोसाइट पर "Built to be Fastest" टैगलाइन से साफ है कि Realme इस फोन को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली डिवाइस के तौर पर पेश कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें