Realme P4X: Realme एक बार फिर भारत में अपनी पॉपुलर P4 सीरीज को बढ़ाने की तैयारी कर रही है, और इस बार सबकी नजरें इसके नए स्मार्टफोन Realme P4X पर हैं। कंपनी की ऑफिशियल इंडिया माइक्रोसाइट पर एक नया टीजर लाइव हुआ है जो इशारा करता है कि लॉन्च बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। टीजर पेज पर " Get Ready" लिखा हुआ है। बता दें कि Realme P4X, P4 और P4 Pro का अगला मॉडल होगा, जिन्हें इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
