Get App

Syrma SGS पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग पर लगा रही बड़ा दांव, कई ग्लोबल कंपनियों से बातचीत

Syrma SGS के मैनेजिंड डायरेक्टर जसबीर सिंह गुजराल ने कहा कि ग्लोबल OEM इंडियन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं, क्योंकि सप्लाई चेन को लेकर असंतुलन बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की ECMS 2.0 इनसेंटिव भी इसकी वजह हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:58 PM
Syrma SGS पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग पर लगा रही बड़ा दांव, कई ग्लोबल कंपनियों से बातचीत
ECMS 2.0 के तहत नई पीसीबी फैसिलिटीज में 7,000-10000 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है।

सिरमा एसजीएस प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) मैन्युफैक्चरिंग पर बड़ा दांव लगाने जा रही है। वह जर्मनी, जापान और ताइवान की उन कंपनियों से बातचीत कर रही है, जिनकी दिलचस्पी चीन से बाहर निवेश करने में हो सकती है। सिरमा एसजीएस के नए प्लांट्स में ग्लोबल फर्मों ने दिलचस्पी दिखाई है। अगर कंपनी का प्लान सफल रहता है तो हाई-वैल्यू कंपोनेंट्स के आयात पर इंडिया की निर्भरता घट सकती है।

इंडियन कंपनियों से पार्टनरशिप में ग्लोबल OEM की दिलचस्पी

Syrma SGS के मैनेजिंग डायरेक्टर जसबीर सिंह गुजराल ने कहा कि ग्लोबल OEM इंडियन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करना चाहते हैं, क्योंकि सप्लाई चेन को लेकर असंतुलन बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की ECMS 2.0 इनसेंटिव भी इसकी वजह हो सकती है। इस इनसेंटिव से भारत में कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग को काफी बढ़ावा मिल सकता है।

नई पीसीबी फैसिलिटीज में 10000 करोड़ निवेश का अनुमान 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें