सिरमा एसजीएस प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) मैन्युफैक्चरिंग पर बड़ा दांव लगाने जा रही है। वह जर्मनी, जापान और ताइवान की उन कंपनियों से बातचीत कर रही है, जिनकी दिलचस्पी चीन से बाहर निवेश करने में हो सकती है। सिरमा एसजीएस के नए प्लांट्स में ग्लोबल फर्मों ने दिलचस्पी दिखाई है। अगर कंपनी का प्लान सफल रहता है तो हाई-वैल्यू कंपोनेंट्स के आयात पर इंडिया की निर्भरता घट सकती है।
