Get App

HP layoffs: अब Apple के बाद HP करेगा 6000 कर्मचारियों की छंटनी, ये है बड़ी वजह

HP layoffs: अमेरिका स्थित टेक कंपनी HP ने एक बड़े री-स्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक ग्लोबल लेवल पर 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कदम कंपनी की स्ट्रैटजी का हिस्सा है, जिसका मकसद AI सिस्टम्स को अपनाकर ऑपरेशंस को बेहतर और तेज बनाना है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:59 PM
HP layoffs: अब Apple के बाद HP करेगा 6000 कर्मचारियों की छंटनी, ये है बड़ी वजह
HP layoffs: अब Apple के बाद HP करेगा 6000 कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है वजह?

HP layoffs: अमेरिका स्थित टेक कंपनी HP ने एक बड़े री-स्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक ग्लोबल लेवल पर 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कदम कंपनी की स्ट्रैटजी का हिस्सा है, जिसका मकसद AI सिस्टम्स को अपनाकर ऑपरेशंस को बेहतर और तेज बनाना है। बता दें कि इससे पहले Apple ने भी बड़े स्तर पर जॉब्स कट का ऐलान किया था।

CEO एनरिक लोरेस के मुताबिक, ये छंटनी इसलिए जरूरी है, ताकि HP बदलते तकनीकी माहौल में प्रतिस्पर्धी बनी रह सके, क्योंकि पूरी टेक इंडस्ट्री तेजी से AI-बेस्ड ऑपरेशन्स की ओर बढ़ रही है।

क्या है कंपनी का कहना?

HP के मुताबिक, AI की मदद से प्रोडक्ट जल्दी तैयार होंगे, सेल्स, कस्टमर सर्विस और मैन्युफैक्चरिंग बेहतर होगा और वर्क स्पीड भी बढ़ेगी। HP के CEO एनरिक लोरस के मुताबिक, इस बदलाव से मतलब AI को अपनाने से कंपनी अगले तीन साल में करीब 1 अरब डॉलर की बचत कर सकेगी। हालांकि, इसका सीधा असर उन हजारों कर्मचारियों पर पड़ेगा, जिनकी नौकरियां अब AI और ऑटोमेशन की वजह से खत्म हो जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें