HP layoffs: अमेरिका स्थित टेक कंपनी HP ने एक बड़े री-स्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक ग्लोबल लेवल पर 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कदम कंपनी की स्ट्रैटजी का हिस्सा है, जिसका मकसद AI सिस्टम्स को अपनाकर ऑपरेशंस को बेहतर और तेज बनाना है। बता दें कि इससे पहले Apple ने भी बड़े स्तर पर जॉब्स कट का ऐलान किया था।
