Get App

ब्लैक फ्राइडे सेल में MacBook Air M4 पर 50% तक की जबरदस्त छूट, जानें ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple M4 MacBook Air: ब्लैक फ्राइडे सेल में Apple M4 MacBook Air जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। Croma इस लैपटॉप पर कंबाइंड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और एक स्टूडेंट-टीचर ऑफर दे रहा है, जिससे इसकी कीमत ₹55,911 हो जाती है। यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:26 PM
ब्लैक फ्राइडे सेल में MacBook Air M4 पर 50% तक की जबरदस्त छूट, जानें ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन
ब्लैक फ्राइडे सेल में MacBook Air M4 पर 50% तक की जबरदस्त छूट, जानें ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन

Apple M4 MacBook Air: क्या आप एक प्रीमियम लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। दरअसल, ब्लैक फ्राइडे सेल में Apple M4 MacBook Air जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध है। Croma इस लैपटॉप पर कंबाइंड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और एक स्टूडेंट-टीचर ऑफर दे रहा है, जिससे इसकी कीमत ₹55,911 हो जाती है। यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है और इस सीजन में Apple लैपटॉप पर सबसे बड़ा डील माना जा रहा है।

Macbook Air M4 Croma ब्लैक फ्राइडे सेल:

Macbook Air M4 की भारत में शुरुआती कीमत ₹99,900 थी, लेकिन ब्लैक फ्राइडे सेल ने इसकी कीमत को और किफायती बना दिया है। यानी अब आप इस लैपटॉप को स्टूडेंट-टीचर ऑफर के तहत, ₹88,911 में खरीद सकते हैं। वहीं, Croma इस डिवाइस पर ₹10,000 का बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है।

इस प्रीमियम लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Croma का कहना है कि पुराने PC या Mac के बदले "आपको एक्सचेंज वैल्यू में 13,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है"। इसके साथ अतिरिक्त ₹10,000 एक्सचेंज बोनस मिलने पर इसका असली दाम केवल ₹55,911 तक आ जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें