केरल BJP के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई मुस्लिम मंत्री न होने पर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'मुसलमान पार्टी को वोट नहीं देते हैं।' केरल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि BJP को मुस्लिम समुदाय से समर्थन नहीं मिल रहा है और मंत्रिमंडल में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं है, क्योंकि कोई मुस्लिम सांसद नहीं है।
