Get App

वेरिजॉन की छंटनी पर पूर्व CEO का इमोशनल पोस्ट, लिखा- “आपकी कहानी खत्म नहीं, आगे बढ़ रही है”

Verizon layoffs: टेलिकॉम कंपनी वेरिजॉन अपने अब तक के सबसे बड़े छंटनी अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसमें 13,000 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसी को देखते हुए वेरिजॉन बिजनेस की CEO रहीं टैमी एर्विन ने लिंक्डइन पर एक इमोशनल लेटर पोस्ट किया है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:54 PM
वेरिजॉन की छंटनी पर पूर्व CEO का इमोशनल पोस्ट, लिखा- “आपकी कहानी खत्म नहीं, आगे बढ़ रही है”
वेरिजॉन की छंटनी पर पूर्व CEO का इमोशनल पोस्ट, लिखा- “आपकी कहानी खत्म नहीं, आगे बढ़ रही है”

Verizon layoffs: अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी वेरिजॉन अपने अब तक के सबसे बड़े छंटनी अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसमें 13,000 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसी को देखते हुए वेरिजॉन में 35 साल बिताने वाली और 2022 में पद छोड़ने से पहले वेरिजॉन बिजनेस की CEO रहीं टैमी एर्विन ने लिंक्डइन पर एक इमोशनल लेटर पोस्ट किया है, जिसकी कॉर्पोरेट जगत में गूंज सुनाई दे रही है।  उन्होंने लिखा, “इस हफ्ते की खबरों ने मुझ पर गहरा असर डाला है। आज शुक्रवार की एक शांत रात में, जब मैं इस पर विचार कर रही हूं, तो मैं लिस्ट में आए लोगों के बारे में सोच रही हूं।”

"उनके संदेश में इस बात पर जोर दिया गया कि तकनीकी बदलाव जरूरी तो है, लेकिन "लोग हर बड़ी कंपनी का दिल होते हैं।" ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से सी-सूट तक का सफर तय करने वाले इरविन ने स्वीकार किया कि "इसका असर V टीम पर कितना गहरा होगा।"

उन्होंने लिखा, नौकरी आपकी पहचान, रिश्ते और गर्व होती है। इसे खोना व्यक्तिगत स्तर पर बहुत बड़ा झटका होता है।"

 पूर्व अधिकारी ने नेतृत्व को तकनीक और मानवता के बीच संतुलन बनाने की चुनौती दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें