Verizon layoffs: अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी वेरिजॉन अपने अब तक के सबसे बड़े छंटनी अभियान की शुरुआत कर रही है, जिसमें 13,000 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसी को देखते हुए वेरिजॉन में 35 साल बिताने वाली और 2022 में पद छोड़ने से पहले वेरिजॉन बिजनेस की CEO रहीं टैमी एर्विन ने लिंक्डइन पर एक इमोशनल लेटर पोस्ट किया है, जिसकी कॉर्पोरेट जगत में गूंज सुनाई दे रही है। उन्होंने लिखा, “इस हफ्ते की खबरों ने मुझ पर गहरा असर डाला है। आज शुक्रवार की एक शांत रात में, जब मैं इस पर विचार कर रही हूं, तो मैं लिस्ट में आए लोगों के बारे में सोच रही हूं।”
