Asian markets : दिसंबर में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में कटौती की संभावना बढ़ने से वॉल स्ट्रीट में टेक्नोलॉजी शेयरों में जोरदार तेजी आई। इसको देखते हुए एशियाई स्टॉक्स में भी लगातार दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। MSCI का रीजनल इक्विटी इंडेक्स 0.8% तक बढ़ा है। पिछले महीने टैरिफ़ पर सहमति के बाद प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की पहली बातचीत के बाद हांगकांग और चीन के शेयर बाजारों में तेजी है। जापान में भी छुट्टियों के बाद आज तेजी नजर आ रही है।
