Stocks to Buy: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई के आसपास हैं और ज्यादातर सेक्टर्स में वैल्यूएशन महंगे बने हुए हैं। इसके बावजूद BSE500 की पांच कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें कवर करने वाले हर एनालिस्ट ने एकमत से Buy रेटिंग दी है। ये कंपनियां हैं- Aadhar Housing Finance, Titagarh Rail System, Aditya Birla Capital, Five-Star Business Finance और Aster DM Healthcare।
