सीतामढ़ी के नवाचारी किसान हरेराम महतो ने खेती के क्षेत्र में एक ऐसा अनोखा मॉडल तैयार किया है, जिसने पारंपरिक खेती की सीमाओं को तोड़ दिया है। जहां अधिकतर किसान एक ही फसल उगाने पर निर्भर रहते हैं, वहीं हरेराम ने टमाटर और करेला को एक साथ उगाने की नई तकनीक अपनाई है। उनका लक्ष्य था कि कम जगह और कम मेहनत में अधिक उत्पादन हासिल किया जाए। इस तकनीक में करेला की बेलें टमाटर के पौधों पर ऊपर बढ़ती हैं, जिससे मचान लगाने की जरूरत नहीं पड़ती और जमीन का अधिकतम उपयोग होता है।
