ये समय खेती-किसानी में लगातार बदलाव का है। किसान अब उन फसलों की तलाश में हैं, जिन्हें उगाना आसान हो, लागत कम लगे और मुनाफा अधिक मिले। इसी बदलाव में चुकंदर (Beetroot) एक ऐसी फसल के रूप में उभरकर सामने आई है, जिसने किसानों की कमाई के नए रास्ते खोल दिए हैं। चुकंदर की खासियत ये है कि इसकी मांग बाजार में पूरे साल बनी रहती है, चाहे मौसम कोई भी हो। यही वजह है कि किसान इसे उगाकर लगातार अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल का उत्पादन भी बेहद आसान है, इसलिए छोटे और सीमांत किसान भी इसे आसानी से उगा सकते हैं। बाजार में चुकंदर की सही कीमत मिलने से किसानों को बेहतरीन मुनाफा मिलता है।
