किसानों के लिए ये एक शानदार अवसर है कि अब बड़े खेत-खलिहान की जरूरत नहीं पड़ती, फिर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। यदि आपके पास सिर्फ झोपड़ी या छोटा कमरा है, तब भी आप औषधीय मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। आजकल बाजार में औषधीय मशरूम की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर शिटाके, इनोकी और किंग ओयस्टर जैसी प्रजातियों की। पारंपरिक खेती की तुलना में मशरूम की खेती कम जगह, कम लागत और कम समय में अधिक आय देती है, इसलिए छोटे और सीमांत किसानों के बीच ये तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इ
