Get App

Farming tips: छोटा निवेश, बड़ा फायदा, जानिए सफेदा से बंपर कमाई का राज

Farming tips: धौलपुर के युवा किसान सुशील शर्मा ने लंबे-सफेदा (यूकेलिप्टस) के पेड़ों को कमाई का जरिया बना दिया है। तीन एकड़ में 1200 पेड़ लगाकर उन्होंने कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाया। इसकी लकड़ी की बाजार में लगातार मांग रहती है और देखभाल कम होती है, जिससे छोटे किसान भी आसानी से खेती कर लाभ कमा सकते हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 4:03 PM
Farming tips: छोटा निवेश, बड़ा फायदा, जानिए सफेदा से बंपर कमाई का राज
Farming tips: 1200 पेड़ों से आसानी से 10 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है।

खेती में नए विकल्पों की तलाश आजकल छोटे और बड़े किसानों के लिए बहुत जरूरी हो गई है। खेतों में लंबे-सफेदा (यूकेलिप्टस) के पेड़ अक्सर नजर आते हैं, लेकिन ज्यादातर किसान इसे नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि इसकी खेती के फायदे उन्हें ठीक से पता नहीं होते। धौलपुर के युवा किसान सुशील शर्मा ने इस परंपरागत सोच को तोड़ते हुए सफेदा की खेती को लाभ का शानदार जरिया बना लिया है। सुशील बताते हैं कि उन्होंने आगरा से पौधे मंगवाए और कम लागत में अपने तीन एकड़ जमीन पर 1200 पेड़ लगाए। इस खेती से उन्हें न केवल अच्छा मुनाफा मिल रहा है, बल्कि इसे देखकर आसपास के किसान भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं।

सफेदा की लकड़ी की लगातार बाजार में मांग और इसकी कम देखभाल की जरूरत इसे छोटे और सीमांत किसानों के लिए बेहद आकर्षक विकल्प बनाती है। इस तरह कम लागत में भी स्थायी आय का रास्ता खुल गया है।

कम लागत, बड़ी तैयारी

लोकल 18 से बात करते हुए सुशील बताते हैं कि वो आगरा से सफेदा के पौधे लाते हैं, जिनकी कीमत 15–20 रुपए प्रति पौधा है। तीन एकड़ में लगभग 1200 पेड़ लगाकर 40 हजार रुपए की लागत आती है, जो अन्य पारंपरिक फसलों की तुलना में काफी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें