धान, तिल और उड़द की फसलें कट चुकी हैं और खेत अब खाली हैं। किसान रबी सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। इस बार उनकी नजर लहसुन की खेती पर है, क्योंकि यह फसल मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा देती है। लहसुन की मांग सालभर बनी रहती है, रसोई में मसाले के तौर पर और औषधीय उपयोग के लिए भी। यही वजह है कि किसान अब पारंपरिक फसलों की जगह लहसुन की ओर रुख कर रहे हैं। इसे “सफेद सोना” भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी कीमत अधिक रहती है और भंडारण के लिए सुविधाजनक है।
