Get App

Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र मरते दम तक करना चाहते थे काम...

Dharmendra: हिंदी सिनेमा के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। वेटरन एक्टर की हमेशा से मरते दमतक काम करने की इच्छा रही और उन्होंने ऐसा ही किया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:56 PM
Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र मरते दम तक करना चाहते थे काम...
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र मरते दम तक करना चाहते थे काम...

Dharmendra: 8 दिसंबर को अपने 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले, 24 नवंबर यानी आज दुनिया ने बॉलीवुड के चहेते ही-मैन धर्मेंद्र को खो दिया है। इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बात करते हैं साल 1983 की, जब दुनिया को लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है। लेकिन धर्मेंद्र को लग रहा था कि उनका करियर अभी शुरू ही हुआ है।

1983 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, धर्मेंद्र से जब पूछा गया कि क्या अब उनके करियर एंड हो चुका है। वह फिल्मों में कम नजर आने लगे थे। 1980 में उनकी शादी हेमा मालिनी से हो चुकी थी। जबकि 1954 में ही उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी।

सवाल सुनकर पहले धरम पाजी मुस्कुराए और बॉलीवुड अभिनेता ने जवाब दिया, "एक अभिनेता के तौर पर, आई बिलीव इन डाईंग इन माई बूट ऑन। इस लिहाज़ से, जहां तक मैं आपको बता सकता हूं, 'अंत' निश्चित रूप से कहीं से भी दूर है।" उस समय, धर्मेंद्र ने यह भी कहा था कि अब वह पहले जितने व्यस्त नहीं रहते, और कम काम करने का उनका ये निजी फैसला है।

घर्मेंद्र ने कहा, "हालांकि, मुझे किसी से कोई शिकायत या जलन नहीं है। ईश्वर की कृपा से, आज भी मेरे पास पर्याप्त फ़िल्में हैं, और कुछ बड़े निर्माता और बैनर मुझे दोबारा लेने में कभी नहीं हिचकिचाते।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें