Get App

Hema Malini-Prakash Kaur: जिंदगीभर हेमा मालिनी-प्रकाश कौर ने नहीं देखा एक दूसरे का मुंह, जब आईं सामने तो नहीं रहे धर्मेंद्र

Hema Malini-Prakash Kaur: हेमा मालिनी से शादी करने के बाद धर्मेंद्र की पहली बीवी प्रकाश कौर बेहद नाराज और टूटी हुई थीं। दोनों ने कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं की। लेकिन अब जब सामना हुआ तो दोनों को जोड़ने वाली कड़ी ही हमेशा के लिए टूट गई...

Manushri Bajpaiअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:25 PM
Hema Malini-Prakash Kaur: जिंदगीभर हेमा मालिनी-प्रकाश कौर ने नहीं देखा एक दूसरे का मुंह, जब आईं सामने तो नहीं रहे धर्मेंद्र
हेमा मालिनी-प्रकाश कौर ने एक दूसरे से कभी नहीं की मुलाकात

Hema Malini-Prakash Kaur: प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के रिश्ते आपस में कैसे हैं इसे जानने को लेकर हमेशा ही लोगों में एक्साइटमेंट रहा है। प्रकाश कौर जहां धर्मेंद्र की पहली पत्नी थी, तो वहीं हेमा मालिनी दूसरी। धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल के प्यार में ऐसे पागल हो गए थे, कि अपनी पहली शादी भूल बैठे थे। शादी के इतने सालों में हेमा और प्रकाश ने कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं। लेकिन एक बार एक दूसरे के बारे में बात जरूर की थी।

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्म तक बदल लिया था। हिंदू धर्म के मुताबिक पहली पत्नी के होते हुए आप दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इसके चलते हेमा मालनी और धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर निकाह कर लिया था। दोनों के प्यार चर्चे पूरी माया नगरी में फैले हुए थे। वहीं शादी की बात ने और हंगामा खड़ा कर दिया था।

वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की दूसरी शादी की खबर सुनकर प्रकाश कौर टूट चुकी थीं। प्रकाश धर्मेंद्र की लाइफ में जब आईं थी, जब उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं था। धर्मेंद्र की दूसरी शादी के बाद प्रकाश कौर और हेमा मालिनी ने कभी एक दूसरे की शक्ल नहीं देखी। दोनों ने कभी एक दूसरे से बात करने की कोशिश नहीं की।

हेमा अलग रहती थीं, तो धर्मेंद्र पहली पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। पर हेमा का पूरा ख्याल रखते थे। एक बार प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू में पहली बार हेमा मालिनी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ककहा थी कि वह इतनी सुंदर है कि कोई भी उनसे प्यार कर बैठेगा। लेकिन मैं उनकी जगह होती तो किसी का घर खराब नहीं करती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें