Hema Malini-Prakash Kaur: प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के रिश्ते आपस में कैसे हैं इसे जानने को लेकर हमेशा ही लोगों में एक्साइटमेंट रहा है। प्रकाश कौर जहां धर्मेंद्र की पहली पत्नी थी, तो वहीं हेमा मालिनी दूसरी। धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल के प्यार में ऐसे पागल हो गए थे, कि अपनी पहली शादी भूल बैठे थे। शादी के इतने सालों में हेमा और प्रकाश ने कभी एक दूसरे से मुलाकात नहीं। लेकिन एक बार एक दूसरे के बारे में बात जरूर की थी।
