Get App

Dharmendra Last Film: इस दिन रिलीज होगी एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, निधन से पहले आया था पोस्टर

Dharmendra Last Film: श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का नया ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने 21 वर्षीय सेकंड लेफ्टिनेंट और परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल (जिसका किरदार अगस्त्य नंदा ने निभाया है) के पिता की भूमिका निभाई है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:56 PM
Dharmendra Last Film: इस दिन रिलीज होगी एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’,  निधन से पहले आया था पोस्टर
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर जारी

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। निधन के बाद एक्टर के मुंबई के विले पार्ले श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां सलमान खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बीच बीच सोमवार को धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस से उनका लुक सामने आया है। साथ ही एक्टर की आवाज में एक वॉइस नोट भी शेयर किया गया, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया है।

फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इक्कीस का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं। महापुरुष राष्ट्र का निर्माण करते हैं। धर्मेंद्र जी, 21 वर्षीय अमर सैनिक के पिता के रूप में एक भावनात्मक शक्ति हैं।

ट्रेलर आया सामने 

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का नया ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने 21 वर्षीय सेकंड लेफ्टिनेंट और परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल (जिसका किरदार अगस्त्य नंदा ने निभाया है) के पिता की भूमिका निभाई है।अरुण खेत्रपाल ने बसंतर की लड़ाई में भारी गोलाबारी और अपना टैंक क्षतिग्रस्त होने के बावजूद दुश्मन के टैंकों का डटकर मुकाबला किया था, जिसके लिए उन्हें देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

नए ट्रेलर में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा इस चुनौतीपूर्ण किरदार के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स की ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू करने के बाद, ‘इक्कीस’ उनकी पहली थिएट्रिकल रिलीज़ है। फिल्म में उनके साथ सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भतीजी) और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।

इस दिन रीलीज होगी फिल्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें