X ने नया फीचर शुरू किया है इसके जरिए अब आप जान सकते है कि कौन सा X हैंडल किस देश से पोस्ट कर रहा है। X पर बहुत सारे हैंडल पड़ोसी देशों से ऑपरेट हो रहें है। इन्हें कैसे पहचाने, ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि X ने एक नया फीचर शुरू किया है, जो यह बताएगा कि X हैंडल कौन से देश से ऑपरेट हो रहा है। किस हैंडल ने कितने नाम बदले और कब एक्टिव हुआ है। इससे बहुत सारे X हैंडल का सच सामने आया है।
