Share Market Holiday: कल मंगलवार 25 नवंबर को दिल्ली, हरियाणा और यूपी में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं। राज्य सरकारों ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के कारण ये छुट्टी दी है। ऐसे में ज्यादातर निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या कल स्टॉक मार्केट बंद रहेगा? क्या कल BSE और NSE में ट्रेडिंग होगी। कल 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के कारण स्कूलों, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को छुट्टी है। यही कारण है कि ज्यादातर इन्वेस्टर इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि कल मंगलवार को शेयर बाजार बंद होंगे?
