Get App

EPFO: नौकरी के साथ बदल दिया है बैंक अकाउंट? जानिये EPFO में कैसे अपडेट करना होगा बैंक अकाउंट

अक्सर लोग सोचते हैं कि उनका वेतन किस बैंक खाते में आएगा। यह शायद EPFO तय करता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। आपका वेतन किस खाते में जाएगा, यह पूरी तरह आपके नियोक्ता यानी ईम्प्लॉयर के हाथ में होता है। लेकिन ऐसा नहीं है, जानिये नियम

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:15 PM
EPFO: नौकरी के साथ बदल दिया है बैंक अकाउंट? जानिये EPFO में कैसे अपडेट करना होगा बैंक अकाउंट
अक्सर लोग सोचते हैं कि उनका वेतन किस बैंक खाते में आएगा।

अक्सर लोग सोचते हैं कि उनका वेतन किस बैंक खाते में आएगा। यह शायद EPFO तय करता होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। आपका वेतन किस खाते में जाएगा, यह पूरी तरह आपके नियोक्ता यानी ईम्प्लॉयर के हाथ में होता है। EPFO का इससे कोई संबंध नहीं है। EPFO केवल उन बैंक जानकारी को संभालता है, जो आपके UAN से जुड़े होते हैं। इसी अकाउंट में आपके भविष्य निधि (PF) से जुड़े सभी पैसे आते हैं, जैसे PF निकासी, एडवांस, फाइनल सेटलमेंट या पेंशन का पेमेंट। अगर आपने अपना बैंक अकाउंट बदला है या नया अकाउंट एक्टिव किया है। तो EPFO में भी बैंक डिटेल बदलना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि भविष्य में मिलने वाला PF बिना किसी परेशानी के आपके अकाउंट में आराम से आ सके।

नई बैंक डिटेल अपडेट करने से पहले क्या तैयार होना चाहिए?

आपका नया बैंक खाता पूरी तरह एक्टिव होना चाहिए।

खाता KYC-कंप्लायंट होना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें