Get App

क्या पड़ोसी-रिश्तेदार करते हैं गॉसिप? आप कर सकते हैं कोर्ट केस, जानिये कानून

अगर आपको लगता है कि पड़ोस या रिश्तेदारी में होने वाली बातें सिर्फ चुगली हैं? तो यह खबर आपको झटका दे देगी। भारत में गॉसिप अगर आपकी इज्जत खराब कर दे, आपकी फैमिली को शर्मिंदा करे या आपको मानसिक तनाव दे, तो यह सिर्फ गॉसिप नहीं है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:49 PM
क्या पड़ोसी-रिश्तेदार करते हैं गॉसिप? आप कर सकते हैं कोर्ट केस, जानिये कानून
अगर आपको लगता है कि पड़ोस या रिश्तेदारी में होने वाली बातें सिर्फ चुगली हैं?

अगर आपको लगता है कि पड़ोस या रिश्तेदारी में होने वाली बातें सिर्फ चुगली हैं? तो यह खबर आपको झटका दे देगी। भारत में गॉसिप अगर आपकी इज्जत खराब कर दे, आपकी फैमिली को शर्मिंदा करे या आपको मानसिक तनाव दे, तो यह सिर्फ गॉसिप नहीं है। ये एक कानूनी अपराध बन जाता है। इसके लिए आप सीधे केस भी कर सकते हैं।

झूठी बातें आपकी इमेज गिराती हैं?

इंडियन पीनल कोड (IPC) के तहत, अगर कोई आपके बारे में गलत बातें फैलाता है और आपकी सोसायटी में इमेज खराब होती है, तो यह डिफेमेशन यानी मानहानि माना जाता है। मतलब चाची, भाभी, पड़ोसी या मोहल्ले की आंटी… कोई भी झूठ फैलाए, आप उसे कोर्ट में घसीट सकते हैं। IPC 499/500 के तहत दोषी को दो साल तक जेल और फाइन दोनों हो सकते हैं।

गॉसिप के साथ धमकी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें