सरकार का UMANG ऐप एक ऐसा वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है, जहां केंद्र और राज्य सरकारों की कई सेवाएं एक ही जगह मिल जाती हैं। यह डिजिटल इंडिया पहल का हिस्सा है। इसका मकसद लोगों को सरकारी सेवाओं तक आसान, तेज और डिजिटल पहुंच देना है। जैसे कि बिल भरना, EPF बैलेंस देखना, सरकारी स्कीम्स तक पहुंचना, ट्रेन की जानकारी लेना, और आधार-पैन से जुड़ी सेवाएं।
