Get App

Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बचे हैं सिर्फ 5 दिन, जानिये घर बैठे कैसे बना सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट

Life Certificate: हर साल की तरह इस बार भी पेंशन लेने वाले लोगों के लिए नवंबर सबसे अहम महीनों में से एक है। यही वह समय है जब पेंशनर को यह साबित करना होता है कि वह जीवित हैं। इसी वैरिफिकेशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:10 AM
Life Certificate: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बचे हैं सिर्फ 5 दिन, जानिये घर बैठे कैसे बना सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
Life Certificate: हर साल की तरह इस बार भी पेंशन लेने वाले लोगों के लिए नवंबर सबसे अहम महीनों में से एक है।

Life Certificate: हर साल की तरह इस बार भी पेंशन लेने वाले लोगों के लिए नवंबर सबसे अहम महीनों में से एक है। यही वह समय है जब पेंशनर को यह साबित करना होता है कि वह जीवित हैं। इसी वैरिफिकेशन के लिए लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है। अगर यह सर्टिफिकेट समय पर नहीं दिया गया, तो पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जाती है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही पेंशन दोबारा मिलती है।

पहले इस काम के लिए लोगों को बैंक या पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। लंबी लाइनें लगती थीं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी मुश्किलें होती थीं। लेकिन सरकार ने इस परेशानी को खत्म करने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) की सुविधा शुरू कर दी है। अब पेंशनर घर बैठे—मोबाइल या लैपटॉप से कुछ ही मिनटों में लाइफ सर्टिफिकेट ले सकते हैं।

लाइफ सर्टिफिकेट क्यों जरूरी होता है?

सरकार ने यह प्रोसेस इसलिए शुरू किया था ताकि पेंशन सिस्टम में किसी भी तरह की धोखाधड़ी न हो। कभी कभी किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भी उसके नाम पर पेंशन निकाली जाती थी। इसी को रोकने के लिए हर साल यह प्रमाण देना अनिवार्य किया गया कि पेंशनर जीवित हैं। सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 1 नवंबर से 30 नवंबर तय की है। हालांकि 80 साल से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए उन्हें 1 अक्टूबर से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनुमति होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें