Get App

Silver Price Today: आज बुधवार को फिर चांदी ने पकड़ी रफ्तार, ये रहा 26 सितंबर का सिल्वर रेट

Silver Price Today: हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 26 नवंबर को चांदी के भाव में मामूली तेजी आई। कल चांदी का रेट 4000 रुपये तक चढ़ा था और आज सिल्वर में 100 रुपये की तेजी दिख रही है।दिल्ली में चांदी का रेट 1,67,100 रुपये किलोग्राम पर बना हुआ है

Sheetalअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:21 AM
Silver Price Today: आज बुधवार को फिर चांदी ने पकड़ी रफ्तार, ये रहा 26 सितंबर का सिल्वर रेट
Silver Prices: चांदी 26 नवंबर को महंगी हुई है।

Silver Price Today: हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 26 नवंबर को चांदी के भाव में मामूली तेजी आई। कल चांदी का रेट 4000 रुपये तक चढ़ा था और आज सिल्वर में 100 रुपये की तेजी दिख रही है।दिल्ली में चांदी का रेट 1,67,100 रुपये किलोग्राम पर बना हुआ है। यहां जाने मुंबई, राजस्थान, यूपी, बिहार में चांदी का आज का रेट क्या रहा।

चांदी का दाम हुआ महंगा

उत्तर भारत के कई शहरों जैसे यूपी, बिहार और दिल्लीके साथ मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में चांदी के दाम पिछले कई दिनों गिरे हैं। लेकिन अब यह गिरावट थमती दिख रही है। पिछले महीने चांदी की कीमतें एक समय 2,06,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थीं। उसके बाद से दाम काफी नीचे आ गए और अभी भी पहले वाले ऊंचे स्तर तक नहीं लौटे हैं। यानी चांदी की कीमतें थोड़ी स्थिर जरूर हुई हैं, लेकिन अभी भी अपने पुराने पीक से काफी दूर हैं।

देश के बड़े शहरों में चांदी का रेट

आज बुधवार 26 नवंबर 2025 को दिल्ली में चांदी का रेट 1,67,100 रुपये प्रति किलो पर आ गया है।चेन्नई और हैदराबाद में एक किलोग्राम चांदी का रेट 1,74,100 रुपये पर है। उत्तर भारत और दक्षिण भारत में चांदी के दाम में 7000 रुपये फर्क है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें