Copper Stocks : दिसंबर सीरीज में बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। 26 नवंबर को निफ्टी 190 अंकों की मजबूती के साथ 26100 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी लाइफ हाई पर है। आज बाजार के दिग्गज HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और रियायंस ने मोर्चा संभाला है। साथ ही मिड और स्मॉलकैप ने भी रौनक बढ़ाई है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
