थाईलैंड में एक महिला ने मंदिर के कर्मचारियों को उस समय चौंका दिया, जब वह अंतिम संस्कार से ठीक कुछ देर पहले अपने ताबूत के अंदर हिलने डुलने लगी। यह घटना बैंकॉक के पास नोंथाबुरी प्रांत में बौद्ध मंदिर वाट राट प्राखोंग थाम में हुई। मंदिर की तरफ से फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में 65 साल की महिला को एक सफेद ताबूत में पिकअप ट्रक के पीछे लेटे हुए देखा जा सकता है।
