Get App

कभी भी छिड़ सकती है पाकिस्तान-अफगानिस्तान में जंग! दुरंड लाइन पर गहरा रहा तनाव, दोनों तरफ से भारी हथियार और सेना तैनात

पहले से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है, अब ये और बढ़ता दिख रहा है। पाकिस्तानी ड्रोनों को चमन-स्पिन बोल्डिक, अंगूर अड्डा, कुर्रम-नंगाहर और तोरखम सहित कई इलाकों में हवाई निगरानी करते हुए देखा गया है, जिससे ऐसी आशंका बढ़ गई है कि दोनों पक्षों के बीच बड़े पैमाने पर जंग छिड़ सकती है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:45 PM
कभी भी छिड़ सकती है पाकिस्तान-अफगानिस्तान में जंग! दुरंड लाइन पर गहरा रहा तनाव, दोनों तरफ से भारी हथियार और सेना तैनात
कभी भी छिड़ सकती है पाकिस्तान-अफगानिस्तान में जंग! दुरंड लाइन पर गहरा रहा तनाव

डूरंड लाइन- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच विवादित सीमा है। ये बेहद ही संवेदनशील बॉर्डर है और पहले से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते नाजुक हैं और अब टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं। दोनों देशों ने अपनी फ्रंट लाइन चेकपोस्ट पर भारी तोपें तैनात कर दी हैं। CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों पक्षों की ओर से सैन्य कर्मी, हथियार और दूसरे उपकरण बड़ी ही तेजी से तैनात किेए जा रहे हैं। पहले से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव है, अब ये और बढ़ता दिख रहा है।

पाकिस्तानी ड्रोनों को चमन-स्पिन बोल्डिक, अंगूर अड्डा, कुर्रम-नंगाहर और तोरखम सहित कई इलाकों में हवाई निगरानी करते हुए देखा गया है, जिससे ऐसी आशंका बढ़ गई है कि दोनों पक्षों के बीच बड़े पैमाने पर जंग छिड़ सकती है।

खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि दोनों देश संभावित टकराव की तैयारी कर रहे हैं, और स्थिति गंभीर बनी हुई है। अहम सीमा चौकियों पर भारी तोप और हथियारों की तैनाती बताती है कि किसी बड़े टकराव की तैयारी चल रही है।

हाल के हफ्तों में, डूरंड लाइन पर झड़प और गोलीबारी काफी बढ़ गई है, खासतौर से कुर्रम और नंगाहार जैसे इलाकों में, जहां सीमा पार से हमले और विद्रोही गतिविधियां के चलते लंबे समय से तनाव चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें