Get App

RBL Bank Block Deal: एमएंडएम को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बेचने से होगा 64% प्रॉफिट, किया था 417 करोड़ निवेश

एमएंडएम ने यह निवेश जुलाई 2023 में किया था। तब उसने आरबीएल बैंक में यह हिस्सेदारी प्रति शेयर 197 रुपये के भाव पर खरीदी थी। इस ब्लॉक डील के लिए एक शेयर का फ्लोर प्राइस 317 रुपये तय किया गया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:52 PM
RBL Bank Block Deal: एमएंडएम को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बेचने से होगा 64% प्रॉफिट, किया था 417 करोड़ निवेश
2025 में आरबीएल बैंक का शेयर 105 फीसदी चढ़ा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ब्लॉक डील के जरिए आरबीएल बैंक में अपनी पूरी 3.45 हिस्सेदारी बेचेगी। एमएंडएम की इस हिस्सेदारी की कीमत 682 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को यह जानकारी दी। इस ब्लॉक डील के लिए एक शेयर का फ्लोर प्राइस 317 रुपये तय किया गया है। यह आरबीएल बैंक के शेयर के करेंट प्राइस से करीब 2.1 फीसदी का डिस्काउंट है।

एमएंडएम को 64 फीसदी मुनाफा

इस डील से M&M को RBL Bank में अपने 417 करोड़ रुपये के निवेश पर 64 फीसदी मुनाफा होगा। एमएंडएम ने यह निवेश जुलाई 2023 में किया था। तब उसने बैंक में यह हिस्सेदारी प्रति शेयर 197 रुपये के भाव पर खरीदी थी। इस डील से निवेश के करीब सवा साल बाद आरबीएल बैंक में एमएंडएम की हिस्सेदारी पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

एमएंडएम की हिस्सेदारी बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें