Google Maps ने भारत में अपने ऐप में Gemini AI को जोड़ा है, जिससे ड्राइविंग के दौरान बातचीत आधारित नेविगेशन संभव हो गया है। अब उपयोगकर्ता हाथों से मुक्त होकर आवाज के जरिए “नजदीकी पेट्रोल पंप कहां है?” या “फीनिक्स मॉल में पार्किंग कैसी है?” जैसे सवाल कर सकते हैं। Gemini तुरंत जवाब देगा और जरूरत पड़ने पर मल्टी-स्टेप निर्देश भी देगा, जैसे कोई रेस्टोरेंट ढूंढना और वहां नेविगेट करना।
