Get App

भारत में लॉन्च हुआ Gemini-पॉवर्ड Google Maps, AI से मिलेगा स्मार्ट और हैंड्स फ्री नेविगेशन अनुभव

Google Maps ने भारत में अपनी सेवाओं को Gemini AI के साथ उन्नत किया है, जिससे मोबाइल ऐप में बातचीत के जरिए नेविगेशन संभव हुआ है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:46 PM
भारत में लॉन्च हुआ Gemini-पॉवर्ड Google Maps, AI से मिलेगा स्मार्ट और हैंड्स फ्री नेविगेशन अनुभव

Google Maps ने भारत में अपने ऐप में Gemini AI को जोड़ा है, जिससे ड्राइविंग के दौरान बातचीत आधारित नेविगेशन संभव हो गया है। अब उपयोगकर्ता हाथों से मुक्त होकर आवाज के जरिए “नजदीकी पेट्रोल पंप कहां है?” या “फीनिक्स मॉल में पार्किंग कैसी है?” जैसे सवाल कर सकते हैं। Gemini तुरंत जवाब देगा और जरूरत पड़ने पर मल्टी-स्टेप निर्देश भी देगा, जैसे कोई रेस्टोरेंट ढूंढना और वहां नेविगेट करना।

लोकेशन पर स्मार्ट टिप्स

Gemini, Google Maps की समीक्षाओं और वेब कंटेंट का विश्लेषण करके यात्रियों को स्थान के बारे में उपयोगी सुझाव देगा। उदाहरण के लिए, दिल्ली के चांदनी चौक में खाने का क्या फेमस है या किस शहर में कब किसकी कंसर्ट हुआ था, ये जानकारी तुरंत मिल सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें