राहुल गांधी ने युवाओं से सवाल करते हुए कहा, "मैं जहां भी जाता हूं, बिहार के लोग दिखाई देते है। अपने दुबई और बेंगलुरु जैसे शहरों को आपने अपने खून-पसीने से बनाया है। जब आप वहां बड़े शहर खड़े कर सकते हो, तो बिहार में क्यों नहीं कर पाते?" उन्होंने याद दिलाया कि नालंदा यूनिवर्सिटी कभी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में से एक थी। "जापान, कोरिया, इंग्लैंड से लोग नालंदा पढ़ने आते थे। दुनिया की शिक्षा का केंद्र बिहार था। लेकिन आज बिहार की यूनिवर्सिटियों का नाम केवल पेपर लीक के लिए आता है। जिनकी सेटिंग होती है उन्हें पेपर मिलता है, बाकी युवा देखते रह जाते हैं।"