Get App

Nifty Outlook: 7 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार दबाव में है और 25,500 के ऊपर टिक नहीं पा रहा। एक्सपर्ट का मानना है कि शॉर्ट में बिकवाली का दबाव तेज हो सकता है। शुक्रवार 7 नवंबर के लिए एक्सपर्ट से जानिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:17 PM
Nifty Outlook: 7 नवंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
टेक्निकल चार्ट्स के मुताबिक निफ्टी का रुझान कमजोर बना हुआ है।

Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी में लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बना रहा और व्यापक बिकवाली के बीच इंडेक्स 25,500 के ऊपर टिक नहीं सका। निफ्टी 4 अंक नीचे खुला था और शुरुआत में रिकवरी की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली लौटने से इंडेक्स दोबारा फिसल गया और अंत में गुरुवार को 87 अंक गिरकर 25,509 पर बंद हुआ।

अब शुक्रवार 7 नवंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Asian Paints, Reliance Industries और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, Grasim, Hindalco और Adani Enterprises सबसे ज्यादा गिरावट वाले स्टॉक्स रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें