Nifty Outlook: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी में लोअर हाई और लोअर लो का पैटर्न बना रहा और व्यापक बिकवाली के बीच इंडेक्स 25,500 के ऊपर टिक नहीं सका। निफ्टी 4 अंक नीचे खुला था और शुरुआत में रिकवरी की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली लौटने से इंडेक्स दोबारा फिसल गया और अंत में गुरुवार को 87 अंक गिरकर 25,509 पर बंद हुआ।
