Get App

Stock in Focus: एयरटेल में होने वाली है बड़ी ब्लॉक डील, बिकेंगे 5 करोड़ शेयर; जानिए डिटेल

Stock in Focus: भारती एयरटेल में बड़ी ब्लॉक डील के तहत करीब 5.1 करोड़ शेयर बिकने वाले हैं। इस डील का साइज ₹10,300 करोड़ है। बीते 6 महीने में स्टॉक 10.21% बढ़ा है। जानिए फ्लोर प्राइस समेत पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:45 PM
Stock in Focus: एयरटेल में होने वाली है बड़ी ब्लॉक डील, बिकेंगे 5 करोड़ शेयर; जानिए डिटेल
Bharti Airtel का 6 नवंबर को NSE पर शेयर 0.87% गिरकर ₹2,095 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में जल्द ही एक बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिल सकता है। Singtel के मालिकाना हक वाली प्रमोटर इकाई Pastel Ltd लगभग 0.8% हिस्सेदारी करीब ₹10,300 करोड़ में बेचने की तैयारी में है। यह जानकारी 6 नवंबर को CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से दी।

फ्लोर प्राइस ₹2,030 प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले 3.5% कम है। CNBC-आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक, Pastel Ltd लगभग 5.1 करोड़ शेयर बेचेगी और इस ब्लॉक डील के लिए JPMorgan बतौर ब्रोकर काम करेगा।

Singtel पहले भी बेच चुकी है हिस्सेदारी

मई में Singtel ने Bharti Airtel में अपनी सीधी हिस्सेदारी का लगभग 1.2% हिस्सा S$2 बिलियन (करीब $1.5 बिलियन) में बेच दिया था। कंपनी ने उस समय कहा था कि यह उसके सक्रिय कैपिटल मैनेजमेंट का हिस्सा है, ताकि वह अपने एसेट पोर्टफोलियो को बेहतर बनाकर निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें