Stock in Focus: टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में जल्द ही एक बड़ा ब्लॉक डील देखने को मिल सकता है। Singtel के मालिकाना हक वाली प्रमोटर इकाई Pastel Ltd लगभग 0.8% हिस्सेदारी करीब ₹10,300 करोड़ में बेचने की तैयारी में है। यह जानकारी 6 नवंबर को CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से दी।
