Get App

इन 5 शेयरों से विदेशी निवेशकों ने किया किनारा, सितंबर तिमाही में बेचे कुल ₹82,000 करोड़ के शेयर

सितंबर तिमाही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 9.3 अरब डॉलर, यानी लगभग 82,400 करोड़ रुपये, निकाले हैं। विदेशी निवेशक आखिर यह बिकवाली क्यों कर रहे हैं? वे कौन से टॉप-5 स्टॉक्स हैं, जहां विदेशी निवेशकों ने सबसे अधिक बिकवाली की है?

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:17 PM
इन 5 शेयरों से विदेशी निवेशकों ने किया किनारा, सितंबर तिमाही में बेचे कुल ₹82,000 करोड़ के शेयर
सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग्स में FPI की हिस्सेदारी 30% से घटकर 23.5% पर आ गई है

शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) लगातार पैसे निकाल रहे हैं। ये बात तो सभी को पता है। लेकिन वे किन शेयरों से पैसे निकाल रहे हैं, क्या ये आपको पता है? पूरे सितंबर तिमाही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 9.3 अरब डॉलर, यानी लगभग 82,400 करोड़ रुपये, निकाले हैं। विदेशी निवेशक आखिर यह बिकवाली क्यों कर रहे हैं? वे कौन से टॉप-5 स्टॉक्स हैं, जहां विदेशी निवेशकों ने सबसे अधिक बिकवाली की है।

विदेशी निवेशकों ने सितंबर तिमाही के दौरान जिन 5 शेयरों को सबसे अधिक बेचा है, उनमें सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग्स, PNB हाउसिंग फाइनेंस, सम्मान कैपिटल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के शेयर शामिल हैं। विदेशी निवेशकों ने तीन महीने,यानी जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान इन पांचों कंपनियों में 5 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सेदारी घटाई है।

सबसे बड़ी गिरावट सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग्स में देखने को मिली, जहां FPI की हिस्सेदारी जून 2025 के अंत में लगभग 30% से घटकर 23.5% रह गई। यानी करीब 7.5 फीसदी की गिरावट। पिछले एक साल में इस कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 10.1 फीसदी घटी है। इसके अलावा PNB हाउसिंग फाइनेंस में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 24.2% से घटकर 18.6% पर आ गई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने सबसे पहले भारतीय शेयर बाजार के ऊंचे वैल्यूएशन के कारण शेयर बेचना शुरू किया था। लेकिन इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी आई, जिसने विदेशी निवेशकों की चिंता को और बढ़ा दिया है। इसके चलते उन्होंने अपनी बिकवाली भी तेज कर दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें