Bajaj Housing Q2 results: बजाज ग्रुप की बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने गुरुवार, 6 नवंबर को 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹642.96 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही (Q2FY25) में कंपनी ने ₹545.60 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।
NII में 34% की मजबूत बढ़ोतरी
तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 34% बढ़कर ₹956 करोड़ पहुंच गई, जबकि पिछले साल सितंबर तिमाही में यह ₹713 करोड़ थी।
हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) थोड़ा दबाव में रहा। यह 10 बेसिस पॉइंट घटकर 4% रहा। पिछले साल यह 4.1% था।
एसेट क्वालिटी में हल्का सुधार
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के ग्रॉस NPA (GNPA) में 3 बेसिस पॉइंट की गिरावट दर्ज हुई। यह सितंबर तिमाही में 0.26% रहा, जबकि पिछले साल 0.29% था। नेट NPA (NNPA) 0.12% पर स्थिर रहा।
लोन लॉसेस और प्रोविजन भी इस बार बढ़कर ₹50 करोड़ हो गए, जबकि एक साल पहले यह सिर्फ ₹5 करोड़ थे।
सितंबर तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर ₹1.27 लाख करोड़ हो गई। पिछले साल Q2FY25 में AUM ₹1.03 लाख करोड़ थी। यह वृद्धि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और घटते ब्याज दर माहौल के बीच दर्ज हुई।
बजाज ग्रुप की इस कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) थोड़ा घटकर 2.3% रहा, जबकि पिछले साल यह 2.5% था।
बजाज हाउसिंग के शेयरों का हाल
Bajaj Housing Finance के शेयर गुरुवार को NSE पर 0.26% गिरकर ₹109.25 पर बंद हुए। कंपनी ने अपने नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए। शेयर पिछले पांच दिनों में 1% से ज्यादा गिरा है और पिछले एक महीने में 2% से अधिक फिसला है। छह महीनों में स्टॉक 8% टूटा है और साल की शुरुआत से अब तक 14% से ज्यादा गिर चुका है।
शेयर ने 6 दिसंबर 2024 को ₹147.70 का सालाना हाई लेवल छुआ था। वहीं, 28 जनवरी 2025 को यह 52 वीक के निचले स्तर ₹103.10 तक गया था। कंपनी का मार्केट कैप ₹91.03 हजार करोड़ है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।