इन 10 कंपनियों में Q2 रिजल्ट के बाद दिखी बड़ी गिरावट, कहीं आपने भी तो नहीं कर रखा है निवेश?
Q2 results: सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद 10 कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट दिखी। कई ने तगड़ा घाटा रिपोर्ट किया, तो कुछ की गाइडेंस कमजोर रही। गिरावट 10% तक पहुंची। जानिए कौन-सी कंपनियां निवेशकों के लिए बनीं चिंता का कारण।
Delhivery Ltd के शेयर गुरुवार को 9.99% गिरकर ₹436.40 पर बंद हुए।
Q2 results: सितंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कुछ कंपनियों ने भारी घाटा रिपोर्ट किया, तो कुछ की गाइडेंस ने निवेशकों को निराश किया। Epack Durable से लेकर Delhivery और Ola Electric तक कई स्टॉक्स 10% के करीब टूट गए।
Epack Durable
Epack Durable Ltd के शेयर 10.03% गिरकर ₹300.20 पर बंद हुए। इसका इंट्राडे लो ₹292.20 रहा। कंपनी का Q2 नेट लॉस पिछले साल के ₹6.1 करोड़ से बढ़कर ₹8.5 करोड़ हो गया। हालांकि, रेवेन्यू दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर ₹377 करोड़ पहुंच गया।
Delhivery
लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery Ltd के शेयर गुरुवार को 9.99% गिरकर ₹436.40 पर बंद हुए। कंपनी सितंबर तिमाही में मुनाफे से घाटे में चली गई। पिछले साल के ₹10.2 करोड़ के प्रॉफिट के मुकाबले इस बार ₹50.3 करोड़ का नेट लॉस हुआ।
BEML
सरकारी कंपनी BEML के शेयर 8.09% टूटकर ₹1,976.40 पर बंद हुए। इसका इंट्राडे लो ₹1,972.50 रहा। कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 6% घटकर ₹48 करोड़ रहा। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2.4% घटकर ₹839 करोड़ पर आ गया। EBITDA तिमाही में स्थिर रहा और ₹73 करोड़ पर बना रहा।
Hindalco Industries
Hindalco के शेयर गुरुवार को 7% से ज्यादा टूट गए। इसकी सब्सिडियरी Novelis ने Q2 में नेट इनकम 27% बढ़कर 163 मिलियन डॉलर दर्ज की। लेकिन, लेकिन एडजस्टेड EBITDA 9% घटा और प्रति टन EBITDA भी 8% गिरा। बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के बावजूद मार्जिन पर दबाव देखने को मिला।
Aditya Birla Fashion and Retail
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयर 7.35% गिरकर ₹77.94 पर बंद हुए और इंट्राडे लो ₹77.67 रहा। Q2 FY26 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर ₹263.33 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹146.19 करोड़ था।
Blue Star
Blue Star Ltd के शेयर 6.55% फिसलकर ₹1,792 पर आ गए और इंट्राडे में ₹1,776 तक गिर गए थे। कंपनी ने पूरे साल की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 5% से घटाकर 'फ्लैट' कर दी है। कंपनी के मुताबिक त्योहारी सीजन की मांग उम्मीद से कमजोर रही, जबकि AC पर GST कटौती से खास बढ़त नहीं मिली।
NCC Ltd
NCC के शेयर गुरुवार को लगभग 6% गिर गए। कंपनी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 12.6% घटकर ₹4,543 करोड़ रहा और EBITDA 11.5% गिरकर ₹394 करोड़ पर आ गया। नेट प्रॉफिट भी पिछले साल के ₹163 करोड़ से घटकर ₹155 करोड़ रह गया।
Cholamandalam Investment & Finance
कंपनी के शेयर 4.06% गिरकर ₹1,675 पर बंद हुए और इंट्राडे में 5% तक टूटे। Q2 में कंपनी की एसेट क्वालिटी कमजोर हुई, जहां ग्रॉस NPA 4.29% से बढ़कर 4.57% हो गया और नेट NPA 2.86% से बढ़कर 3.07% हो गया।
Grasim Industries
Grasim के शेयर 6.42% टूटकर ₹2,697 पर बंद हुए और इंट्राडे लो ₹2,692 रहा। कंपनी ने Q2 FY26 में नेट प्रॉफिट 11.6% बढ़ाकर ₹804.6 करोड़ दर्ज किया और रेवेन्यू 26% बढ़कर ₹9,610.3 करोड़ रहा। इसी बीच Birla Opus के CEO रक्षित हरगवे ने 1 नवंबर 2025 से प्रभावी इस्तीफा दे दिया।
Ola Electric Mobility Ltd के शेयर गुरुवार को 5% लोअर सर्किट में फंस गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस ₹495 करोड़ से घटकर ₹418 करोड़ हो गया, लेकिन कंपनी ने पूरे साल की रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस कम कर दी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।