Get App

Bihar Election 2025: रविकिशन के साथ दिखे तेजप्रताप यादव, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब

Bihar Election 2025: वहीं मीडिया ने जब भाजपा रवि किशन से पूछा, क्या तेजप्रताप यादव NDA के साथ जाएंगे। रविकिशन ने कहा, सब लोग इनके व्यवहार की तारीफ करते हैं। जो दिल में होता है वो कहते हैं। ये भोलेनाथ के भक्त हैं हम भी उनके भक्त हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:24 PM
Bihar Election 2025: रविकिशन के साथ दिखे तेजप्रताप यादव, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब
रविकिशन बोले-तेजप्रताप के लिए हमेशा BJP के दरवाजे खुले हैं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण का मतदान हो चुका है और अब सूबे में दूसरे चरण के लिए तैयारी जारी है। पहले चरण में 121 सीटों पर रिकॉर्ड 64.69% मतदान हुआ। यह राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है, जो 1951 से लेकर अब तक के हर रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुका है। वहीं दूसरे चरण के पहले सूबे में राजनीतिक में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रह है। वहीं शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को तेजप्रताप यादव और बीजेपी सांसद रविकिशन साथ-साथ दिखे।

एक साथ दिखे रविकिशन और तेजप्रताप

वहीं मीडिया ने जब भाजपा रवि किशन से पूछा, क्या तेजप्रताप यादव NDA के साथ जाएंगे। रविकिशन ने कहा, सब लोग इनके व्यवहार की तारीफ करते हैं। जो दिल में होता है वो कहते हैं। ये भोलेनाथ के भक्त हैं हम भी उनके भक्त हैं। महादेव के भक्तों और अच्छे लोगों के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। वहीं तेजप्रताप ने कहा, पहली बार रविकिशन जी से मुलाकात हुई है। ये भी शिव के भक्त हैं हम भी हैं। हम इनकी तारीफ करते ही हैं ये भी टीका लगाते हैं हम भी लगाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें