समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के बाद दोनों हाथों पर स्याही के निशान के साथ नजर आ रही हैं। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उन पर दो बार वोट डालने का आरोप लगाया, वहीं कुछ ने कहा कि दो हाथों में स्याही के निशान शायद मतदान में हुई गड़बड़ी के कारण थे।
