रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Network18 ग्रुप के चीफ एडिटर राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में विपक्ष के उन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया जिनमें उन्होंने चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन (SIR) के जरिये वोट चोरी होने की बात कही थी। उन्होंने कांग्रेस के राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव के बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों पर जवाब दिया, "उन्होंने अभी तक एक भी ठोस मामला नहीं पेश किया है। चुनाव आयोग ने बार-बार कहा है कि अगर कोई शिकायत हो तो हमें बताएं, हम जांच के लिए तैयार हैं। फिर भी वे ‘हाइड्रोजन बम’ या ‘एटम बम’ जैसा दावा करते हैं, लेकिन असल में एक छोटा पटाखा फोड़ने में भी नाकाम रहे हैं।"
