Get App

Bihar Chunav: SIR का असर या सत्ता परिवर्तन का संकेत, क्या कहती है बिहार चुनाव के पहले चरण की बंपर वोटिंग?

Bihar Election 2025: महिलाओं की लंबी कतारों को NDA ने अपने लिए शुभ संकेत बताया, तो महागठबंधन ने कहा कि “यह जनता की नाराजगी का इजहार है,” और यह कि लोग इस बार नीतीश कुमार सरकार को हटाना चाहते हैं। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने भी कहा, “पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग का मतलब साफ है: बिहार में बदलाव आने वाला है। 14 नवंबर को नया सिस्टम बनेगा

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:57 PM
Bihar Chunav: SIR का असर या सत्ता परिवर्तन का संकेत, क्या कहती है बिहार चुनाव के पहले चरण की बंपर वोटिंग?
Bihar Chunav: SIR का असर या सत्ता परिवर्तन का संकेत, क्या कहती है बिहार चुनाव के पहले चरण की बंपर वोटिंग?

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64% की रिकॉर्ड वोटिंग हुई। यह वोटिंग 243 में से 121 सीटों पर हुई है। इस आंकड़े को देखकर दोनों गठबंधन- NDA और महागठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इतनी बड़ी वोटिंग से साफ है कि लोग बदलाव चाहते हैं, “लगभग 65% वोटिंग बताती है कि राज्य में लोग परिवर्तन के मूड में हैं। इंडिया ब्लॉक दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।”

वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “ज्यादा वोटिंग NDA के पक्ष में है। पहले भी बिहार में ऐसा हुआ है कि जब ज्यादा वोट पड़े, NDA को भारी बहुमत मिला।” उन्होंने मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली की मिसालें देते हुए कहा कि “जहां ज्यादा वोटिंग हुई, वहां की सरकार दोबारा बनी।”

महिलाओं की लंबी कतारों को NDA ने अपने लिए शुभ संकेत बताया, तो महागठबंधन ने कहा कि “यह जनता की नाराजगी का इजहार है,” और यह कि लोग इस बार नीतीश कुमार सरकार को हटाना चाहते हैं।

जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने भी कहा, “पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग का मतलब साफ है: बिहार में बदलाव आने वाला है। 14 नवंबर को नया सिस्टम बनेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें