हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) ने 7 नवंबर को जीई एयरोस्पेस से एक बड़ी डील की। इस डील के तहत अमेरिकी कंपनी एचएएल को 113 जेट इंजन की सप्लाई करेगी, जिसका इस्तेमाल तेजस लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम में होगा। एचएएल ने इस डील के बारे में बताया है। उसने कहा है कि यह डील 97 लाइट कंबैट एयक्राफ्ट एमके1ए प्रोग्राम के सपोर्ट पैकेज के लिए हुई है।
