Get App

HAL ने 97 जेट इंजन की सप्लाई के लिए जीई एयरोस्पेस से की बड़ी डील

HAL और GE Aerospace के बीच हुई इस डील के तहत F404-GE-IN20 इंजन की सप्लाई 2027 से शुरू होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सभी इंजन की सप्लाई 2032 तक पूरी हो जाएगी। डिफेंस मिनिस्ट्री ने सितंबर में एचएएल के साथ 62,370 करोड़ रुपये की डील की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:28 PM
HAL ने 97 जेट इंजन की सप्लाई के लिए जीई एयरोस्पेस से की बड़ी डील
तेजस एक सिंगल इंजन मल्टी रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) ने 7 नवंबर को जीई एयरोस्पेस से एक बड़ी डील की। इस डील के तहत अमेरिकी कंपनी एचएएल को 113 जेट इंजन की सप्लाई करेगी, जिसका इस्तेमाल तेजस लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम में होगा। एचएएल ने इस डील के बारे में बताया है। उसने कहा है कि यह डील 97 लाइट कंबैट एयक्राफ्ट एमके1ए प्रोग्राम के सपोर्ट पैकेज के लिए हुई है।

जीई 2027 से शुरू करेगी इंजन की सप्लाई

HAL और GE Aerospace के बीच हुई इस डील के तहत F404-GE-IN20 इंजन की सप्लाई 2027 से शुरू होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सभी इंजन की सप्लाई 2032 तक पूरी हो जाएगी। डिफेंस मिनिस्ट्री ने सितंबर में एचएएल के साथ 62,370 करोड़ रुपये की डील की थी। इस डील के तहत कंपनी इंडियन एयर फोर्स को 97 तेजस एमके1ए लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट की सप्लाई करेगी।

कई देशों ने तेजस में दिखाई है दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें