सुदीप शाह, टेक्निकल रिसर्च एंड डेरिवेटिव्स हेड, एसबीआई सिक्योरिटीज

सुदीप शाह, टेक्निकल रिसर्च एंड डेरिवेटिव्स हेड, एसबीआई सिक्योरिटीज
Market insight : शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने गैप-डाउन के साथ कमज़ोर शुरुआत की,लेकिन इसे अपने 50-डे ईएमए के पास सपोर्ट मिला। इंडेक्स ने तेज़ी से इंट्राडे लोज़ से उबरते हुए सुबह के गैप को भर दिया। लेकिन उच्च स्तरों पर तेजी बनाए रखने में कामयाब नही रहा और अंत में 0.07% की गिरावट के साथ 25500 के स्तर के पास बंद हुआ। डेली चार्ट पर, निफ्टी ने दोनों छोर पर लंबी विक वाले हाई वेव कैंडल बनाए। ये दिन के दौरान बढ़ी हुई वोलैटिलिटी का संकेत है।
यह पैटर्न दर्शाता है कि सेलर ऊपरी स्तरों पर बिकवाली कर रहे हैं, जबकि खरीदारों ने निचले स्तरों पर मज़बूत सपोर्ट प्रदान किया है। इससे इंडेक्स को दिन के निचले स्तर से 225 अंकों की तेज़ रिकवरी करने में मदद मिली। कीमतों में यह उतार-चढ़ाव तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी संकेत है जिसमें बॉयर कमजोरी के बाद बाजार पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो यहां काफी हद तक मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला है। निफ्टी मेटल, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी ऑटो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इंडेक्सों में रहे हैं। इनमें रोटेशनल बाइंग देखने को मिली है। इसके विपरीत, निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।
छोटे-मझोले शेयरों में मिलाजुला रुझान देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप 100 ने बेहतर प्रदर्शन किया और 0.63% की बढ़त के साथ बंद हुआ,जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.16% की गिरावट आई। निफ्टी 500 में से लगभग 244 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि लगभग 251 शेयर लाल निशान में बंद हुए। यह सपाट रुख का संकेत है।
निफ्टी व्यू
आगे निफ्टी के लिए 25330-25300 का 50-डे ईएमए जोन इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। 25300 से नीचे का ब्रेक निफ्टी को 25150 की ओर गिरा सकता है। ऊपर की ओर, 25600-25620 का जोन एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। इस बैंड के ऊपर की मजबूत चाल निफ्टी में नई तेजी शुरू कर सकता है।
बैंक निफ्टी व्यू
बैंकिंग इंडेक्स के लिए, 57400-57300 पर स्थित 20-डे ईएमए ज़ोन तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। 57300 से नीचे जाने पर 56800 की ओर गिरावट बढ़ सकती है। इसके विपरीत, 58200-58300 ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस बना हुआ है। 58300 से ऊपर जाने पर निफ्टी निकट भविष्य में 58700 की ओर बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।