Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 145% बढ़कर 32.98 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा 13.44 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24.47 करोड़ रुपये था।
