Get App

Nykaa Q2 Results: मुनाफा 145% बढ़कर ₹33 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 25% की उछाल

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 145% बढ़कर 32.98 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा 13.44 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 5:22 PM
Nykaa Q2 Results: मुनाफा 145% बढ़कर ₹33 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 25% की उछाल
Nykaa Q2 Results: नायका का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये पहुंच गया

Nykaa Q2 Results: ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) ने वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 145% बढ़कर 32.98 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह मुनाफा 13.44 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24.47 करोड़ रुपये था।

नायका का रेवेन्यू भी सितंबर तिमाही में 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,875 करोड़ रुपये था। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से ब्यूटी सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन और फैशन बिजनेस में सुधार के कारण रही। जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,155 करोड़ रुपये था।

खर्चों में भी इजाफा

कंपनी के कुल खर्च 24% बढ़कर 2,298 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,859 करोड़ रुपये रहे थे। पिछले तिमाही में कुल खर्च ₹2,121 करोड़ दर्ज किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें