Delhivery Q2 Results: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में 50.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 10.2 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। यानी कंपनी से मुनाफे में घाटे में आ गई है।
