Get App

Delhivery Q2 Results: मुनाफे से ₹50 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, सितंबर तिमाही में लगा झटका

Delhivery Q2 Results: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में 50.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 10.2 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 7:33 PM
Delhivery Q2 Results: मुनाफे से ₹50 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, सितंबर तिमाही में लगा झटका
Delhivery Q2 Results: घाटे के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में 17% की उछाल देखने को मिली

Delhivery Q2 Results: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में 50.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 10.2 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में रही थी। यानी कंपनी से मुनाफे में घाटे में आ गई है।

हालांकि, घाटे के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में उछाल देखने को मिली है। डेल्हीवरी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 2,559.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,189.7 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान सालाना आधार पर 19.2% बढ़कर 68.2 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि EBITDA मार्जिन मामूली बढ़त के साथ 2.7% रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2.6% था।

डेल्हीवरी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि फेस्टिव सीजन के दौरान शिपिंग की मांग में तेजी रही। कंपनी ने सितंबर महीने में एक ही दिन में 19,100 क्लाइंट्स को सर्व किया, जो एक नया रिकॉर्ड है। इसी अवधि में कंपनी ने लगभग 19,500 करोड़ रुपये के सामान की डिलीवरी की और 104.4 मिलियन ई-कॉमर्स और फ्रेट शिपमेंट्स को प्रोसेस किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें