Get App

IBM Layoffs: आईबीएम में बड़ी छंटनी की तैयारी, हजारों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, जानिए डिटेल

IBM Layoffs: दुनिया भर में टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। अब दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी आईबीएम (IBM) ने भी अपने हजारों कर्मचारियों की कटौती का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आने वाले तिमाही में सॉफ्टवेयर ग्रोथ और सर्विस सेगमेंट पर फोकस करने के लिए अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में “हजारों पदों” में कटौती करेगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:59 PM
IBM Layoffs: आईबीएम में बड़ी छंटनी की तैयारी, हजारों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, जानिए डिटेल
IBM layoffs: साल 2024 के अंत तक IBM में लगभग 2.7 लाख कर्मचारी काम कर रहे थे

IBM Layoffs: दुनिया भर में टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। अब दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी आईबीएम (IBM) ने भी अपने हजारों कर्मचारियों की कटौती का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आने वाले तिमाही में सॉफ्टवेयर ग्रोथ और सर्विस सेगमेंट पर फोकस करने के लिए अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में “हजारों पदों” में कटौती करेगी।

IBM ने कहा है कि यह कदम उसकी “नियमित वर्कफोर्स समीक्षा प्रक्रिया” का हिस्सा है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी समय-समय पर अपने संसाधनों का आकलन करती और जरूरत के मुताबिक उन्हें संतुलित करती है।

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, “हम चौथी तिमाही में ऐसा कदम उठा रहे हैं। इससे हमारे कुल ग्लोबल कर्मचारियों की संख्या का एक प्रतिशत से भी कम प्रभावित होगा।”

ग्रोथ में सुस्ती का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें