हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के आइसक्रीम बिजनेस क्वालिटी वॉल्स इंडिया लिमिटेड (KWIL) की अलग से लिस्टिंग होने वाली है। डीमर्जर के बाद HUL के शेयर की एडजस्टेड कीमत का पता लगाने के लिए NSE और BSE 5 दिसंबर को एक स्पेशल प्री-ओपनिंग सेशन आयोजित करेंगे। इसी तारीख से इंडेक्स एडजस्टमेंट के हिस्से के तौर पर KWIL को कुछ समय के लिए जीरो प्राइस पर 35 निफ्टी इंडेक्सेज में जोड़ा जाएगा। लिस्ट में निफ्टी 50, निफ्टी 100, निफ्टी 200, निफ्टी 500, निफ्टी FMCG, निफ्टी कंजम्पशन, निफ्टी MNC के साथ-साथ ESG, शरिया, फैक्टर-बेस्ड, इक्वल-वेट, वोलैटिलिटी और क्वालिटी इंडेक्स जैसे बड़े बेंचमार्क शामिल हैं।
